नाना के घर रह रही युवती फांसी पर झूली
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रातर्गत मोहल्ला जगतपुरा में गत रात्रि अज्ञात कारणों के चलते परिजनों के साथ अपने नाना के घर रह रही युवती ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर आवास विकास चैकी पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव को फांसी से उतार कर कब्जे में लिया तथा पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मौहल्ला जगतपुरा निवासी 19 वर्षीय कंचन नारंग पुत्री स्वर्गीय अशोक अपनी माता, बहन व भाई के साथ पिछले काफी समय से मोहल्ले के ही निवासी अपने नाना मदनलाल बठला के यहां रह रही थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है तथा मां का भी कुछ समय पूर्व निधन हो चुका है। बताया जाता है कि कंचन पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी गत देर सायं वह कमरे में पहुंची तथा अंदर से चिटकनी बंद कर ली कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई जिस पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलने की कोशिश की जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर भीतर देखा तो कंचन फांसी पर लटकी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों की मदद से कंचन के शव को फांसी से नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर परिजनों से घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। परिजनों का कहना था कि कंचन महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और दो बहनों में छोटी थी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि कंचन का भाई कहीं काम करता है। कंचन के माता-पिता दोनों का ही निधन हो चुका है। माता पिता के मध्य हुए झगड़े के बाद कुछ वर्ष पूर्व कंचन अपनी मां, बहन और भाई के साथ मामा के घर रह रही थी। पिछले कुछ दिनों से वह किसी से खुलकर बात नहीं कर रही थी और हमेशा मानसिक तनाव में रह रही थी। कंचन दुपट्टðे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।