कोराना ब्रेकिंग… रेड स्पाॅट राजधानी में महिला डॉक्टर और बच्चे में कोरोना की पुष्टि!!

नैनीताल जिले में जमाती मिला पाॅजिटिव,मरीजों की संख्या बढ़कर 40

0

देहरादून..उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो;
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। मिलिट्री हॉस्पिटल के एक डॉक्टर और भगतसिंह कॉलोनी के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव मिला है,  हालांकि, देहरादून में दो जमातियों समेत नौ लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। इन दो मरीजों में एक साल का एक बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस बच्चे के पिता जमात में शामिल हुए थे। दूसरी मरीज महिला हैं जो की सेना अस्पताल की डॉक्टर बताई जा रही हैं। देहरादून दो लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिस बच्चे को कोरोना संक्रमित पाया गया है उसके पिता का पहले ही दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं नैनीताल जिले में जमाती पाॅजिटिव कोरोना मरीजे मिलने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि ये शख्स मुरादाबाद से जमात से लौटा था।इसके बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को सभी 186 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अबतक एक दिन में जांचे गए सैंपलों की यह संख्या सबसे रही। वहीं, राज्यभर में 62424 लोगों को होम क्वारंटाइन और 1898 संस्थागत क्वारंटाइन हैं। बुधवार की तुलना में नौ हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। पहले यह संख्या 53000 थी। गौरतलब है कि देहरादून कोरोना संक्रमण के मामले में हॉटस्पाट बना हुआ है। यहां 18 कोरोना मरीज पहले ही मिल गए चुके हैं। अब ये आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष शुक्रवार को वैज्ञानिक श्री शाबिर अहमद ने मैकेनाइज्ड हैंड वॉश मशीन का डेमो दिया। उन्होंने कहा कि यह मशीन कोविड-19 के दृष्टिगत बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। इस मशीन के द्वारा नल एवं साबुन को छुए बिना हाथ धोया जा सकता है। इस मशीन में पानी एवं साबुन का कंट्रोल पांवो से किया जाता है। मशीन में दो पेडल हैं जिनसे आवश्यकतानुसार पानी एवं साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यह हैंडवाश मशीन सार्वजनिक स्थलों के लिए कारगर साबित होगी। कोविड-19 पर नियंत्रण में भी यह मशीन उपयोगी सिद्ध होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.