‘हर विपत्ति को सहने वाला हूं हां मैं पुलिस वाला हूं’

यूट्यूब पर एसएसआई नीरज भाकुनी की कविता मचा रही धूम

0

अल्मोड़ा(उद संवाददाता)। कोरोना सक्रमण के चलते गंभीर संकट के इस दौर में हर कोई लोगों से अपने अपने तरह से घरों में रहने और लाॅक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है। इसी तरह की अपील के साथ अल्मोड़ा के एसआई नीरज भाकुनी की कविता ‘हां मैं पुलिस वाला हूं’ लोगों के दिल को छूं रही है। इस कविता के माध्यम से एसआई भाकुनी लोगों से कोरोना को हराने के लिए घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। उनकी यह कविता यूट्यूब पर खूब धूम मचा रही है। एसआई नीरज भाकुनी को आम तौर पर पुलिस की वर्दी में मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए देखा जाता है। इन दिनों लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ साथ जरूरतमंदों की मदद में भी वह अहम भूमिका निभा रहे हैं। अपनी ड्यूटी के साथ साथ वह लोगों को कोरोना को रोकने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। उनकी एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। इस वीडियो में उन्होंने कविता पाठ के माध्यम से पुलिस की अच्छी छवि को जनता के बीच लाने का प्रयास किया है। भावपूर्ण कविता में वह लोगों से लाॅकडाउन के बीच घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं। उनकी इस कविता को खूब सराहा जा रहा है। यू ट्यूब पर यह कविता धूम मचा रही है। यह कविता लोगों को न सिर्फ लाॅकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है बल्कि पुलिस की अच्छी छवि को लेकर लोगों के दिलों को भी छूं रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.