मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

0

श्रीनगर(उद ब्यूरो)। जम्मू- कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार सुबह से आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इनके नाम आसिफ और आशिक बताए जा रहे हैं । यह दोनों ही हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे फिलहाल अधिकारिक पुष्टि बाकी है। जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है। शोपियां के डियारू इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन लागू है। वहीं कश्मीर में आतंकवादी भी सक्रिय हैं। शुक्रवार सुबह कश्मीर में शोपियां के डियारू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। बहरहाल, आतंकियों की नापाक हरकत उस समय सामने आई है, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है और पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों में लगा हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।आतंकियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। माना जा रहा है कि 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं।एनकाउंटर अभी भी जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है। एनकाउंटर की यह घटना तब सामने आई है जब सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के कश्मीर में आतंकी घुसपैठ के खिलाफ भारतीय सेना के आॅपरेशन की समीक्षा की बात कही गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.