डीएम और एसएसपी ने यूपी के अधिकारियों के साथ किया मंथन
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। बाॅर्डर पर मजदूरों की आवाजाही को रोकने और लाॅकडाउन-2 में भारत सरकार की गाईड लाईन का सख्ती से पालन कराने को लेकर आज यूएसनगर के जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल और एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बरेली में कमिश्नर कार्यालय पर यूपी के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें बार्डर पर आपसी सामंजस्य बनाकर लाॅकडाउन को प्रभावी बनाने सहित गाईडलाईन का पालन कराने को लेकर कई निर्णय लिये गये। बता दें दोनों राज्यों की सीमा पर मजदूरों की आवाजाही को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं हालाकि दोनों प्रदेश इस पर सख्ती बरते हुए हैं। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के मामले आये हैं। लाॅकडाउन के दूसरे चरण में अब 20 अप्रैल से कुछ स्थानों पर रियायतें मिलने की उम्मीद है। साथ ही कुछ ट्रकों को भी आवाजाही की अनुमति मिल सकती है। ऐसे में दोनों प्रदेशों की सीमा पर स्थित जिलों के अधिकारी अलर्ट हो गये है। 20 अप्रैल से मिलने वाली रियायतों के दौरान कोई लापरवाही न हो इसके लिए दोनों प्रदेशों के अधिकारी आपसी सामंजस्य से काम कर रहे हैं। इसी के तहत लाॅकडाउन के दौरान सीमा पर मजदूरों की आवाजाही और पलायन के मामलों को रोकने और लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने को लेकर बैठक में अहम निर्णय लिये गये। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी। बैठक में कमिश्नर रणवीर प्रसाद, बरेली के डीएम नीतिश कुमार, एसएसपी शेलेन्द्र कुमार, डीआईजी राजेश पाण्डे, डीएम पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव, एसपी पीलीभीत अभिषेक के अलावा उधमसिंहनगर से जिलाधिकारी डा.खैरवाल एवं एसएसपी वरिदंरजीत संिह आद मौजूद थे।