सिर्फ लाॅकडाउन से कोरोना को हरा नहीं पाएंगेः राहुल गांधाी
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कोरोना वायरस को लेकर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस काॅन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कोरोना संकट को लेकर सरकार पर कुछ सवाल उठाए और कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के जरिए हम कोरोना वायरस के संकट को हरा नहीं पाएंगे। ये सिर्फ एक पाॅउस बटन की तरह काम कर रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना को हराने का एक ही तरीका है कि इसकी टेस्टिंग बढ़ाई जाए। देश में रैंडम टेस्टिंग होनी चाहिए। देश में अब इमरजेंसी जैसे हालात है। एक जिले में औसतन सिर्फ 350 टेस्ट हो रहे हैं जो नाकाफी हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में टेस्टिंग की दर बहुत कम है और इसके चलते ही हमें कोरोना वायरस के मरीजों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। जब देश से लाॅकडाउन हटेगा तो कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ेगा। हमें इस सच्चाई को समझना होगा। कहा कि केंद्र सरकार को राज्यों को पैसा देना चाहिए और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को और ज्यादा ताकत देनी चाहिए। सरकार के पास गोदामों में अनाज भरा हुआ है और इसे सरकार को गरीबों को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश को एक होकर इस वायरस से लड़ने की जरूरत है। सिर्फ लाॅकडाउन से बात नहीं बनेगी, आपको अपनी ताकत का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र की ओर से जिस स्पीड से पैसा पहुंचना चाहिए, वो नहीं पहुंच रहा है। लाॅकडाउन खोलने के मसले पर राहुल गांधी ने कहा कि आप तुरंत लाॅकडाउन नहीं हटा सकते हैं, जहां पर हाॅटस्पाॅट हैं उन इलाकों में बड़ी ताकत के साथ टेस्ट करने होंगे। ताकि पहले एक हिस्से से खतरे को कम किया जा सके, तभी आप लाॅकडाउन को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं। राहुल ने कहा कि कोरोना वायरस को कंट्रोल नहीं किया जा सकता है, लेकिन उसे मैनेज किया जा सकता है। सिर्फ आॅर्डर ही नहीं देना होगा, हर किसी को आपस में बात करनी होगी। अचानक लाॅकडाउन होने से प्रवासी मजदूरों की मुश्किल सामने आई है, उम्मीद है कि केंद्र इसपर कुछ फैसला जल्द करेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर टेस्टिंग की संख्या नहीं बढ़ीं तो देश दोबारा लाॅकडाउन की स्थिति में जा सकता है। टेस्टिंग को बढ़ाना जरूरी है, लेकिन हमें आर्थिक मोर्चे पर सोचने की काफी जरूरत है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी शुरू हुई है, तुरंत जीत घोषित करना गलती होगी।