कोरोना के खिलाफ जंग के योद्धाओं को किया सम्मानित

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा एवं मेयर रामपाल सिंह ने में कोरोना के खिलाफ जंग में दिन रात डटे योद्धाओं को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया। जिलाध्यक्ष शिव अरोरा एवं मेयर रामपाल ने नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगर आयुक्त जयभारत सिंह,उप नगर आयुक्त रिंकू नेगी, सफाई निरीक्षक संजय शर्मा के अलावा सफाई कर्मचारियों एवं प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को फूल मालाएं पहनाकर एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद जिला अस्पताल में सीएमओ डा. शैलजा भट्ट सहित उनके नेतृत्व में दिन रात जुटे चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियो को भी फूल मालाएं पहनाकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कोरोना के कहर के बीच दिन रात दूसरों की सेहत की खातिर अपनी जान जोखिम में डालकर सेवायें दे रहे योद्धाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह मेहनत बेकार नही जायेगी। निश्चित ही देश कोरोना को हरायेगा और एक बार फिर हम सब पहले की तरह सामान्य रूप से काम काज कर सकेंगे। श्री अरोरा ने कहा कि आज कोरोना के खिलाफ जंग में आज सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने प्रधान मंत्री मोदी की सात अपीलों पर अमल करने की अपील की। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण का यह दौर चिंता में डालने वाला है। आज यह महामारी विश्व में कहर ढा रही है। हमारे देश में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ सुनियोजित होकर जो लड़ाई लड़ी जा रही है उसके सार्थक परिणाम सामने आये हैं। यह सब कोरोना के योद्धाओं की दिन रात की मेहनत से ही संभव हो पाया है। मेयर ने कहा कोरोना के खिलाफ जंग में जो योगदान आज कोरोना वारियर्स दे रहे हैं उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। मेयर ने कहा कि नगर निगम कोरोना के खिलाफ जंग में अपना पूरा योगदान दे रहा है। शहर में सेनेटाइजिंग कराने का काम सभी वार्डों में लगातार जारी है। जो आगे भी जारी रहेगा। इसके अलावा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के अभियान में भी नगर निगम की टीम लगातार जुटी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स को जहां भी मदद की जरूरत होगी वह हमेशा उनके साथ तत्पर रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.