सराहनीय कार्य पर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
हल्द्वानी, (उद संवाददाता)। उत्तराखंड डीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन में कोविड 19 व लाकडाउन की समीक्षा की। उन्होंने उत्तराखंड में कौंन-कौंन से हार्ट स्पोर्ट और रेड जोन हैं इस बारे में भी बताया। डीजी अशोक कुमार ने एसआई बनभूलपुरा मनोज यादव और कांस्टेबल परवेज, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, एलआईयू सबइंसपेक्टर ताजुमील को अच्छी तरह की ड्यूटी निभाने पर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम इस महामारी से निपटने में अपना पूर्ण योगदान दें साथ ही लाकडाउन का पूरा पालन करें तभी हम इस महामारी से निजात पा सकेंगे। डीजी अशोक कुमार ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र के पुलिस कर्मी रात-दिन 18 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं और अपने परिवार से भी दूर रह रहे हैं। हमें ऐसे कोरोना योद्धाओं का पूरा सम्मान करना चाहिए और उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।