बेहड़ ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के किया सम्मानित
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने रुद्रपुर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुँच कर सी0एम0ओ एवं चिकित्सकों एवं उनकी टीम को माला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्री बेहड़ ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी घातक बीमारी से झूझ रहा है इससे हम सभी भलि भांति जानते हैं। इस कठिन परिस्तिथि में हमारे चिकित्सक बंधु जिस धैर्य के साथ लोगो की सेवा में लगे हुए हैं इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। दिन प्रतिदिन इस महामारी से लोगो का ग्रसित होना और संकट की इस घड़ी में अपने घर-परिवार को छोड़कर चिकित्सा सेवा में निरंतर अपना योगदान देना और लोगो को बचाना निःसंदेह उनका काम जीवन दायक के रूप में सामने आ रहा है।श्री बेहड़ ने कहा कि डाॅक्टर भगवान का रूप होते हैं यह हम सब ने सुना है लेकिन आज जिस तरह से इन्हें कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज करते देख रहें हैं ऐसे में मैं इनके तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नही हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश जल्द ही इस बीमारी से मुक्त हो। इस घातक बीमारी के इलाज में कार्यरत चिकित्सा कर्मियों के योगदान के लिए हमारा देश सदैव इनका कर्जदार रहेगा।सम्मानित होने वालों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ शैलजा भट्टð,डाॅ अभिषेक शर्मा, डाॅ गौरव अग्रवाल, डाॅ हितेश चैहान, डाॅ विकास सावन, डाॅ ग्रबित कुमार, डाॅ रेघा रानी, पूरण लाल,जावेद अहमद, प्रदीप मेहर, शंकर गुप्ता, संजय पांडे, रजनी,रवि, सुनील कुमार शर्मा, चांद मियां, अशोक, जगदीश, जय, रंजन, नवीन पांडेय, दिनेश, शंकर,कवींद्र, हरीश चंद्र भट्टð, उमेश पाल, उमेश जोशी, गोपाल, सुरेंदर, दुर्गेश मर्ताेलिया, प्रतीक शर्मा आदि थे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,राजीव कामरा आदि मौजूद रहे।