सब्जी और फल विक्रेता लाॅकडाउन का उड़ा रहे मजाक
राज सक्सेना
किच्छा। लाॅक डाउन के दौरान सामजिक दूर बनाये रखने के लिए जहां शासन प्रशासन नये नये नियम लगाते हुए जनता को जागरुक करने का प्रयास कर रही है वही दूसरी ओर कुछ संस्थान स्वामी ऐसे योजनाओं को पलीता लगाने से भी बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक कारनामा आवास विकास में मंडी समिति द्वारा चलायी जा रही सब्जी वाहन स्वामी ने कर दिखाया। प्रशासन की योजना के अनुसार मंडी समिति द्वारा सब्जी तथा फल विक्रेताओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सब्जी तथा फल पहुचाने का आदेश जारी किये गये है। जबकि वाहन स्वामी द्वारा आवास विकास के मुख्य चैराहे पर वाहन को खड़ा कर दुकान सजा दी जाती है जिससे सोशल डिस्टेंस के सभी मानक ऐसे में तार तार हो जाते है तथा आवास विकास ही नही बल्कि विभिन्न क्षेत्रो के लोगों द्वारा वाहन पर पहुॅचकर खरीदारी की जाती है, जिससे कही न कही लोगांे में प्रशासन की इस व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया गया, परन्तु उपजिलाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में वार्ता न कर कार्यालय पहुॅचकर कर की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।
सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन के लिए राशन तथा फल, सब्जी विरतरण प्रणाली में लगे वाहनों द्वारा डोर टू डोर पहुॅचन कर वितरण किया जाना चाहिए। मामला संज्ञान मे आया है अधिकारियांे से वार्ता की जायेगी।
राजेश शुक्ला, विधायक, किच्छा
सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए सब्जी तथा फल वितरण के लिए वाहनों को निर्धारित किया गया था। निर्धारित से फल-सब्जी की बिक्री का मामले के प्रकाश में आने के बाद शिकायत की गयी थी।
संदीप अरोरा, सभासद