129वीं जयंती पर बाबा साहब डा. अम्बेडकर को किया नमन
रूद्रपुर/किच्छा(उद संवाददाता)। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जगह जगह लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जिला मुख्यालय पर विधायक राजकुमार ठुकराल , वन निगम के चेयरमैन सुरेश परिहार एवं पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस दौरान करोना महामारी की गाइड लाइंस का पालन करते हुए सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।
विधायक ठुकराल ने कहा कि बाबा साहब की नीतियों एवं सिद्धांतो पर चलकर ही हम मजबूत लोकतंत्र एवं जनता के चार जनाधिकारो को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं। उनके द्वारा किये गए अभूतपूर्व कार्यों से दलित वंचित एवं पिछड़ों को उनके अधिकार प्राप्त हुए। श्री परिहार ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को सामान अधिकार देता है जो कि बाबा साहब की दूरदृष्टि का ही परिणाम है। पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने जो मन्त्र देश के संविधान के रूप में दिया वह आने वाले हर समय और काल में हर मानवीय एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण में न्यायपूर्ण एवं सत्य ही साबित होगा।
इस दौरान विधायक ठुकराल ने सभी क्षेत्र वासियों को सरकार एवं प्रशासन की सभी गाइडलाइंस का पालन करने का आ“वान करते हुए घर पर ही रहने की अपील कीं। वहीं मेयर रामपाल ने अपने निवास पर बाबा साहब डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का देश के लिए दिया गया योगदान भुलाया नहीं जा सकता। किच्छा- बाबा भीमराव अम्बेडकर ने अपने जीवन काल में देश हित में जो कार्य किये आज देश के प्रत्येक युवा को भी उनके पद चिन्हांे पर चलते हुए देश हित मे कार्य करना चाहिए।
उक्त वतव्य पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती पर हल्द्वानी मार्ग स्थित अम्बेडकर पार्क पहुॅचकर उनके प्रतिमा पर माल्र्यापण करते हुए कहे। इसके अलावा बरेली मार्ग स्थित ठा0 विवेक दीप सिंह के प्रतिष्ठान पर भी उनके चित्र पर पुष्प् अर्पित करते हुए उन्हे याद करते हुए उनके पद चिन्हांे पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में चल रहे हालात को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिए तथा घर पर रहते हुए वैश्विक बीमारी से देश को मुक्ति दिलाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ गुîóू तिवारी, फजीख खानं, इंतजार अहमद कल्लू मौजूद थे। इस मौके पर दिव्याशु अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दिनेश भाटिया, कमल भाटिया आदि मौजूद रहे। उधर विधायक राजेश शुक्ला ने अम्बेडकर पार्क पहुॅचकर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा देश हित मे कार्य करते हुए देश को संगठित करने का काम किया परन्तु देश आज दलगत राजनीति दिशा में अग्रसर होते हुए उनके पद बताये मार्ग से भटक गया है। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बाबा के बताये मार्ग पर चलते देश को शसक्त बनाये जाने पर जोर दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, सरन संधू, सभासद शोभित शर्मा आदि मौजूद थे।