राशन वितरण में पक्षपात का आरोप, हंगामा
पूर्व प्रधान और प्रधानपति के बीच नोंक झोंक, पुलिस ने कराया मामला शांत, सोशल डिस्टेसिंग भी रही ताक पर
लालपुर(उद संवाददाता)। सरकारी राशन वितरण के दौरान आज यहां किससान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर में हंगामा हो गया । इस दौरान पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पति बीच तीखी नोंक-झोंक हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इस दौरान मौके पर सोशल डिस्टेसिंग की भी धज्जियां उड़ती देखी गयी। लाॅकडाउन के बीच इन दिनों जगह जगह प्रशासन की ओर से सरकारी राशन का वितरण कराया जा रहा है। बीते चार दिनों से यहां किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी राशन वितरण का कार्य चल रहा है। आज भी रोजाना की तरह यहां राशन वितरित किया जा रहा था। इस दौरान राशन लेने के लिए विद्यालय में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। मौके पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का भी पालन नहीं हो रहा था। मौके पर प्रधान पति इकबाल अहमद और बीडीसी सदस्य अमृत पाल रंधावा भी लोगों को राशन वितरण में मदद कर रहे थे। इसी बीच पूर्व प्रधान अकील अहमद भी वहां पहुंच गये। उन्होंने प्रधान पति पर चहेतों को राशन दिलाने का आरोप लगाया तो मौके पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी। इस दोरान पूर्व प्रधान और प्रधान पति के बीच जमकर नोंक झोंक भी हुई। सूचना पर चैकी प्रभारी ललित मोहन रावल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने हंगामे की स्थिति को शांत किया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दस-दस लोगों को बारी बारी से विद्यालय के अंदर बुलाकर राशन वितरित किया गया।