शिक्षा मंत्री ने खाद्यान्न वितरण में जुटे लोगों का बढ़ाया हौंसला
गदरपुर( उद संवाददाता)। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा ग्राम गुरुनानकपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लाॅक डाउन के दौरान निर्धन एवं असहाय वर्ग के लोगों के लिए खाद्यान्न पैकिंग कर रहे युवाओं से मिलकर विचार विमर्श करने के उपरांत उत्साहवर्धन किया गया। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सबको मिल जुलकर मानव की रक्षा के लिए आगे आने की जरूरत है उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए अपना योगदान करने वाले कार्यकर्ताओं के सहयोग की जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह पाए इसके लिए मुख्यमंत्री आपदा राशन किट का घर घर वितरण कराया जा रहा है। इस मौके पर गुरशरण सिंह रूबी, प्रवीण पाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमन संधू, उप ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजन गांवड़ी ग्राम पंचायत सदस्य ओमप्रकाश, विजेंद्र सक्सेना, अजीत शर्मा, अमित कुमार, दयाल मंडल, मनोज कुशवाहा, सूरज खरवार, संजीव सक्सेना, सुनील कुमार, जयपाल, रोहित कुमार, मोहन लाल, संजू, बिल्ला, बलजीत सिंह, बलकेश, योगेश कुमार, जय कुमार, अमित गुप्ता एवं निमाई आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।