एसएसपी ने किया काशीपुर सर्किल का भ्रमण
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। एसएसपी बरिदंरजीत सिंह ने लाॅक डाउन के दौरान जनपद मे बनाये बैरियरों गदरपुर,दोराहा,सूर्या ,धर्मपुर दडियाल, ठाकुरद्वारा बैरियरों व बाॅडर पर लगे कैमरों का निरीक्षण किया गया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को बार्डर पर आने वाले व्यक्तियांे व पास धारकों के पास और अन्य कागजों को चैक करते समय सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि माल वाहक वाहनों को अनावश्यक रुप से ना रोका जाए।यह भी सुनिश्चित करें कि माल वाहक वाहन में चालक क्लीनर के अलावा दूसरा कोई ना हो और डाक्टरों की टीम द्वारा उनको सही से चक किया और सैनेटाईज कर तभी उनको आगे जाने की अनुमति दी जाय। एसएसपी ने बार्डर पर बनाये गये बाहर से आने जाने वालो व्यक्तियों के रजिस्टर को भी चैक किया गया। साथ ही किसानों के आवागमन के लिए बनाये गए रजिस्टर को भी चैक किया गया। इसके उपरांत एसएसपी ने कोतवाली काशीपुर मे काशीपुर के डाक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि आपके जो भी पेसेंट डाईलिसिस या अन्य किसी प्रकार के ईलाज हेतू मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर जनपद से आ रहे हैं आप अपने विवेक से उनका ईलाज उन्ही के जनपदों के अस्पतालों में करवायें ताकि बार्डर पर कर्मचारियों को ऐसे केसों मे ड्यूटी के दौरान बार्डर पर कोई दिक्कत ना आये। बाद में एसएसपी ने मंडी गेस्ट हाउस काशीपुर मे अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और शहर के अन्दर के पासों के समबन्ध मे वार्ता की गयी जिसमें काशीपुर के नगरनिगम के अधिकारियों ने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी मे सोशियल डिस्टेनस का पालन नही हो पा रहा उसको बन्द कराया जाए और उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को बताया गया कि राशन वितरण सही से किया जाय ताकि कोई भूखा न रह सके। एसएसपी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से यह संदेश दिया कि जो लोग लाॅक डाउन का पालन नहीं कर रहें है। बार-बार बाहर घूमते रहते हंै और पुलिस की गाड़ी को देखकर घर मे चले जाते हंै तो उनका वीडियो बनाकर हमंे भेजे।उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही हैं। इस मौके पर मेयर उषा चैधरी,एसपी प्रमोद कुमार ,एसडीएम गौरव सिंघल , मुख्य नगर आयुक्त प्रकाश चन्द्र, एएसपी राजेश भट्टð, सीएमएस डा.पीके.सिन्हा, सीओ मनोज कुमार ठाकुर, कोरोना नोडल अधिकारी, डा.अमरजीत सिंह आदि थे।