शुक्ला ने शहीद श्रमिकों और कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

0

पंतनगर(उद संवाददाता)। विधायक राजेश शुक्ला ने आज पंतनगर स्थित शहीद चैक पहुंचकर 13 अप्रैल 1978 को शहीद हुए पंतनगर विश्वविद्यालय के शहीद श्रमिकों/कर्मचारियों को शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी के संग्राम में 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला कांड में शहीद हुए स्वाधीनता संग्राम के बलिदानियो को भी स्मरण करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जानकारी देते हुए किच्छा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी पवन दुबे ने बताया कि वर्तमान में कोरोनावायरस के चलते लाकडाउन का पालन करते हुए हर वर्ष आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा को स्थगित कर आज सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए व्यक्तिगत रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दुबे ने बताया कि विधायक राजेश शुक्ला हर साल 13 अप्रैल को पंतनगर के शहीदों को स्मरण करने जरूर पहुंचते हैं तथा वर्षों पूर्व जब यह कांड 1978 में हुआ था तब श्री शुक्ला के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं तराई के संस्थापक स्वर्गीय पंडित रामसुमेर शुक्ला ने सबसे पहले कफ्र्यू तोड़कर परिवारों की सुध ली थी। तब से लगातार स्वर्गीय शुक्ला के निधन के बाद से विधायक राजेश शुक्ला 13 अप्रैल को यहां जरूर पहुंचते हैं और आज लाॅक डाउन होने के बावजूद विधायक शुक्ला पंतनगर के शहीदों को समरण करना नहीं भूले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.