कोरोना संक्रमण मरीज की झूठी सूचना देने वाले पर मुकदमा
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पुलिस ने कोरोना संक्रमण मरीज के बाहर से आने की झूठी सूचना देने वाले युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने उसे 41 का नोटिस देकर छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक भूरारानी क्षेत्र निवासी मन्नू पुत्र बाबूराम ने पुलिस के 112 पर काॅल की थी। काॅल करने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि गांव का ही निवासी एक युवक दिल्ली से आया है और वह कोरोना संक्रमण का मरीज है। इसकी सूचना मिलने पर बगवाड़ा पुलिस चैकी प्रभारी नवीन बुधानी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की तो मामला झूठा पाया गया। पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पंहुची थी। कोतवाल ने बताया कि जांच में मामला झूठा मिलने पर काॅल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में संबंधित धाराओं में मुकप्रा दर्ज कर लिया। बाद में उसे 41का नोटिस का देकर छोड़ दिया।