बनभुलपूरा में घर-घर की जा रही स्क्रीनिंग

0

हल्द्वानी, (उद संवाददाता)। स्वास्थ्य विभाग की दस टीमें बनभूलपुरा क्षेत्र में लगातार टेस्टिंग कर रही हैं। लाइन नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 में 10 टीमें घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं। 10 टीमों ने लगभग 500 परिवारों की टेस्टिंग की। इस कार्य में पुलिस प्रशासन भी लगातार सहयोग कर रहा है। क्वारंटाइन किए गए लोगों के घरों के बाहर पुलिस पोस्टर भी लगा रही है। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। उन्होंने बताया कि लाइन नंबर 12 से 18 तक 615 परिवारों के 4350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लोगों का बुखार आदि भी चेेक किया गया स्थिति सामान्य किंतु नियंत्रण में है। उन्होने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने ललित आर्य महिला इन्टर कालेज में बनभूलपुरा क्षेत्र पर डड्ढूटी मे लगाये गये 78 पुलिस के जवानों, पुलिस अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पार्षदों तथा उनके सहयोगियो का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.