कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
गदरपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग से लड़ रहे पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस एवं युवा समाजसेवी पीयूष माटा ने एएसपी राजेश भट्टð, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह एवं पुलिस कर्मियों को पुष्प एवं शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया। पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस ने कहा जब पूरे देश में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं उस वक्त पुलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़ कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहे है। उन्होंने कहा पुलिसकर्मी डड्ढूटी के अलावा थाने से गरीबों को राशन भी पहुंचा रहे हैं यह सबसे बड़ी सेवा है। युवा समाजसेवी पीयूष माटा ने कहा कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना बेहद जरूरी है अगर आज हम जागरूक नहीं हुए तो हमें अन्य देशों की तरह इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस दौरान थाना गेट पर डड्ढूटी कर रहे एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को भी पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत, ललित बिष्ट, एलआईयू उप यूनिट के प्रभारी उपनिरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान, सिपाही विनोद कुमार, नंदन राम, देवेंद्र राम, कमलेश नेगी, अतुल चैहान, कल्पना भारती, रेखा सती, कृष्णा देवी, सभासद रोहित कुमार सुदामा, जुल्फिकार अली, संदीप बत्रा, हरीश रल्हन, निखिल गाबा एवं शुभम गगनेजा आदि लोग मौजूद थे।