ट्रांजिट कैम्प में पुलिस ने बंद कराई सब्जी और मछली मार्केट
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ने की शिकायत पर आज पुलिस ने सब्जी मण्डी और मछली मार्केट को सख्ती से बंद करा दिया। बता दें लाॅकडाउन के दौरान सुबह 7 बजे से 1 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए दी जा रही छूट के दौरान ट्रांजिट कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाये जाने की शिकायतें मिल रही थी। बताया जाता है कि सुबह से दोपहर तक सब्जी खरीदने और मीट और मछली खरीदने के लिए लोगों का जमावड़ा लग रहा था। बताया जाता है कि दूसरे प्रदेशों से लायी गयी मछललियों को को यहां खुलेआम बेचा जा रहा था। जिनसे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था। आज ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस दल बल के साथ मछली मार्केट पहुंची तो वहां हड़कम्प मच गया। पुलिस ने लाठियां भांजकर मछली बेचने वालों को खदेड़ दिया मौके से कुछ मछली वालों का सामान भी जब्त किया गया। इसके बाद पुलिस ने सब्जी मण्डी में भी पुलिस सख्ती दिखाते हुए भीड़ को तितर बितर कर दिया और सब्जी मार्केट बंद करा दी। पुलिस कर्मियों ने सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मण्डी में दुकानें बंद रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पास धारक सब्जी विक्रेता केवल ठेलियों पर घूमकर सब्जी बेच सकेंगे। इससे पहले पिछले दिनों खेड़ा स्थित सब्जी मण्डी में भी भीड़ जुटने की शिकायत पर पुलिस ने सब्जी मार्केट को बंद करा दिया था।