बाहरी जनपदों से आ रहे लोगों की अनिवार्य रूप से होगी जांचः डीएम
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को प्रभावी रोकथाम हेतु लाकडाउन है। इस दौरान बाहरी प्रदेश अथवा जनपदों से आ रहे व्यत्तिफयों का स्टेजिंग एरिया हल्द्वानी स्टेडियम बद्रीपुरा मे अनिवार्य रूप से जांच कराई जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने निर्देश दिये है कि जो भी व्यत्तिफ बाहर के जनपदों या प्रदेशों से आ रहे हैं उन व्यत्तिफयों का पुलिस के सहयोग से प्रथम दृष्टया जांच हल्द्वानी स्टेडियम मे तैनात चिकित्सकीय दल द्वारा की जायेगी। चिकित्सकीय दल द्वारा व्यत्तिफयों की जांच कर स्पष्ट रूप से अंकित किया जायेगा कि सम्बन्धित व्यत्तिफ को होम संस्थागत कोरंटीन किया जाए,साथ ही किसी व्यत्तिफ को अग्रिम जांच की जरूरत होती है तो चिकित्सकीय दल तुरन्त इसकी सूचना इंचार्ज स्टेजिंग ऐरिया डा0 आरके जोशी शीघ्र चिकित्सकीय दल के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यत्तिफ को कहां कोरेन्टीन करना है अथवा अग्रिम जांच की जानी है वह सिटी मजिस्टेट के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित करेंगे, साथ ही लिखित प्रपत्र तैयार कर सुरक्षित करेंगे तथा इसकी तत्काल सूचना स्टेजिंग ऐरिया सेक्टर मजिस्टेट को भी देना सुनिश्चित करेंगें । मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने जिला सर्विलांस अधिकारी डा0 बलबीर सिह को निर्देशित किया है कि वे स्टेजिंग एरिया चिकित्सकीय दल के सन्दर्भ (रिपोर्ट) के आधार पर यदि अग्रिम जांच आवश्यक है तो सिटी मजिस्टेट से समन्वय स्थापित कर सम्बन्धित व्यत्तिफ को ललित आर्य महिला इन्टर कालेज ले जायेंगे जहा स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीम द्वारा जांच की जायेगी। सीएमओ ने नोडल अधिकारी डा0 तरूण कुमार टम्टा सहित सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि वे दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।