…चैनल के एंकर पर बरसे पांडे..पूछ लिया था 13 का पहाडा़!

बेतुके सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री ने दी नसीहत,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

0

देहरादून 20 july।अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का आज एक और वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें एक चैनल के एंकर द्वारा यह पूछा जाना कि आप खेल मंत्री के साथ शिक्षा विभाग के मंत्री हो तो सुना दो 13 का पहाड़ा..!मंत्री जी ने गौर से पूछा तो भी एंकर ने दोबरा वहीं पहाड़ा पूछा। मगर इस बार पांडे जी का गुस्सा फूट पडा..उन्होंने मीडियाकर्मी को फर्जी बताते हुए ऐसे सवाल पूछने से बचने की नसीहत भी दे डाली। उन्होनंे कहा कि वह अध्यापक नहीं बल्कि शिक्षा मंत्री हैं। कीमती वक्त का दुरूपयोग करने की बजाये कामकाज को लेकर सवाल करें बेवजह की बातों से बचे। पांडे जी के गुससे से चैनल का एंकर भी भड़क गया और लाईव बाईट पर ही मंत्री जी से सवाल पूछते रहा। उसने झट से मंत्री जी के सामने ही अपनी नाराजगी व्यक्त की लेकिन पांडे जी गुस्सा हो गये और चल दिये। दरअसल गदरपुर विस क्षेत्र से विधायक व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे इन दिनों प्रदेश के खेल संघो की बैठक को लेकर देहरादून में है।  फेसबुक पर उन्होंने मीडियाकर्मी के विवाद पर कहा कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है जो अपने कभी सफल नहीं होगें। उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड में बीसीसीआई के निर्देश के बाद रणजी मैच शुरू कराने की तैयारियां कर रहे हैं। प्रदेश की सभी खेल प्रतिभाओं का भविष्य संवारने के लिये वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्र्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और खेल को वह नई ऊंचाईयों तक पहुंचाना चाहते हैं। वह इस प्रकार किसी की बातों में नहीं आने वाले। वीडियो के अनुसार  श्री पाण्डे खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कमरे से बाहर निकले थे। इसी दौरान चैनल के चैनल के एंकर ने बाईट के दौरान अचानक मंत्री जी से 13 का पहाड़ा सुनाने को कहा तो श्री पाण्डे नाराज हो गये। उन्होंने  कहा कि मैं प्रेक्टिकल करता हूं न कि वर्कशाप चलाता हूं। फिर बोले कि केवल माईक पकड़ने से ही पत्रकार नही बना जा सकता और मै तुम्हे उत्तर देना जरूरी नही समझता। इसके बाद शिक्षा मंत्री हाथ से थपथपाकर वहा से चल दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.