गश्त के दौरान 15 पुड़िया स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लाॅक डाउन के चलते क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए गश्त के दौरान पुलिस टीम ने 15 पुड़िया स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार नशे के सौदागर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाने के उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट एवं शंकर सिंह रावत सिपाही तारा दत्त पंत के साथ करतारपुर रोड पर गश्त पर थे। इस बीच पुलिस टीम को न्यू करतारपुर रोड पर खाली प्लाट में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा जब उत्तफ युवक को बुलाकर तलाशी ली गई तो उसके पास से 15 पुडियों में 1.072 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रिंस पुत्र राकेश निवासी ग्राम करतारपुर बताया। पुलिस ने प्रिंस के खिलाफ धारा- 8/ 22 एनडीपीएस एक्ट, धारा-188 आईपीसी एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जेल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.