अफवाह फैलाने पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गदरपुर/गूलरभोज। जमातियों के आने की भ्रामक सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने के मामले में गूलरभोज पुलिस चैकी क्षेत्र के चार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को गूलरभोज पुलिस चैकी के उपनिरीक्षक कैलाश चंद नगरकोटी, सिपाही महेंद्र सिंह और पंकज कुमार के साथ गश्त पर थे। रात्रि करीब 8ः30 बजे गश्त के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने उन्हें कुछ लोग दिखाई दिए। पूछताछ करने पर उक्त लोगों ने बताया कि दिल्ली से लौटे कुछ जमातियों को खेतों की तरफ जाते हुए देखा गया है। उक्त लोगों की बात को सुनकर पुलिस टीम ने खेतों एवं आसपास में खोजबीन की परंतु उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस टीम ने जब उक्त लोगों से सख्त होकर पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाए जिस पर पुलिस ने उक्त लोगों की सूचना को भ्रामक मानते हुए गूलरभोज नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी दीवान सिंह मेहता पुत्र बहादुर सिंह मेहता व नीरज कन्याल पुत्र सुरेंद्र सिंह कन्याल, नई बस्ती वार्ड नंबर 6 निवासी राजू पुत्र रविंद्र दास एवं घनश्याम पुत्र बदलू के खिलाफ धारा- 177 188, 269 व 270 आईपीसी के अलावा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गूलरभोज पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश चंद नगरकोटी ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई है।