इंदौर में कोरोना वायरस से देश में पहले डाॅक्टर की मौत

0

भोपाल। देश भर में कोरोना का कहर जारी है। संक्रमित मरीजों के साथ साथ हर दिन मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमित एक डाॅक्टर की मौत का मामला सामने आया है। डाॅक्टर की मौत का यह पहला मामला सामने आया है। डाॅक्टर का नाम शत्रुघ्न पंजवानी बताया जा रहा है। डाॅक्टर की मौत के साथ इंदौर में मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गयी है। प्राइवेट प्रैक्टिसनर डाॅ शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाये गये थे। उनका इलाज पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया गया था। इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। डाॅ पंचवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही डाॅक्घ्टर पंजवानी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इंदौर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से देखने को मिला है। राज्य में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के 299 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं देश भर में यह संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5734 पहुंच गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.