देश में कोरोना वायरस के 5734 मरीज
नई दिल्ली (उद ब्यूरो)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। इनमें 5095 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 166 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक 473 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 540 नए केस और 17 मौत हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 हाॅटस्पाॅट को सील करने का फैसला किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक 576 मामले सामने आ चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 21 लोग इलाज के बाद रिकवर कर चुके हैं। वहीं अब दिल्ली में घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली के बंगाली मार्केट में काम करने वाले 35 में से 3 मजदूरों को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। उन्हें इलाज के लिए भेजा जा चुका है और बताया जा रहा है कि इस पाॅश इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पूरे इलाको को सील कर दिया गया है। पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है और किसी को भी यहां आने-जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस लगातार एलान भी कर रही हैं कि कोई घर से नहीं निकले। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आ गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1297 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने ये जानकारी दी है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में ही है और सबसे ज्यादा मौत भी इसी राज्य में हुई हैं। महाराष्ट्र में 72 लोग इस जानलेवा बीमारी के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। योगी सरकार ने सूबे के 15 जिलों के हाॅटस्पाॅट्स को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। इन 15 जिलों में राजधानी लखनऊ के साथ वे सभी जिले शामिल हैं जहां कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 6 से अधिक है। योगी सरकार ने आगरा, शामली, मेरठ, बरेली, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बस्ती, गाजियाबाद, सहारनपुर, महाराजगंज, सीतापुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और नोएडा के हाॅटस्पाॅट्स को सील करने का फैसला किया है। मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 18 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं, सीएम शिवराज सिंह चैहान ने जानकारी देते हुए कहा है कि तीन जिलों भोपाल, उज्जैन और इंदौर को पूरी तरह से लाॅकडाउन कर दिया गया है, 18 शहरों में जो हाॅटस्पाॅट हैं उन्हें भी पूरी तरह सील किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चैहान ने कहा कि उन्होंने भोपाल, उज्जैन और इंदौर को पूरी तरह सील करने के आदेश दे दिए हैं और इन राज्यों में कोई बाहर से न आ सकेगा और न ही जा सकेगा। बिहार का सीवान कोरोना का नया हाॅटस्पाॅट बन गया है, सीवान में कुल 11 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिनमें से 9 लोग एक ही परिवार के हैं। सीवान के नवोदय विद्यालय में 100 लोगों को क्ववाॅरन्टीन किया गया है। बेगूसराय में आज दो पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। कल भी दो पाॅजिटिव केस सामने आए थे।