कोरोना पाजिटिव डाक्टर के संपर्क में आये काशीपुर के युवक की मौत
सांस में अचानक दिक्कत के बाद बिगड़ी थी युवक की हालत, प्रशासन में हड़कम्प, घर सील करने के साथ परिवार के आठ लोगों को किया होम क्वारंटाइन
काशीपुर(उद संवाददाता)। दिल्ली के सर गंगाराम हाॅस्पिटल से ब्रेन सर्जरी कराकर लौटे शहर के एक युवक की अचानक सांस में दिक्कत होने के कारण संदिग्ध मौत हो गई। चर्चा है कि दिल्ली में जिस डाॅक्टर ने युवक का उपचार किया था वह जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। मामले की भनक जैसे ही यहां प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम को तो हड़कम्प मच गया। अधिकारी आनन फानन में मौके की ओर दौड़ पड़े। सघन जांच-पड़ताल के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक परिवार के 8 लोगों को होम क्वारंटाइन करते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन करने के बाद जांच के सैंपल भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा कुछ पाया जाता है तो पूरे एरिया को सील किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला पंजाबी सराय काशीपुर निवासी हाजी शेर मोहम्मद के 35 वर्षीय पुत्र वसीम को पिछले कुछ दिनों से ब्रेन टयूमर की शिकायत थी। हालत अत्यधिक बिगड़ने पर पिछले दिनों से परिजनों द्वारा दिल्ली के सर गंगाराम हाॅस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां डाॅक्टरों ने उपचार के दौरान मरीज की ब्रेन सर्जरी की। हालत में सुधार होने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बुधवार को अपरान्ह बाद वसीम को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हालत अत्यधिक बिगड़ने पर उसे जसपुर अड्डे के समीप स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पता चला है कि हायर सेंटर से वसीम को उपचार दिलाने के बाद परिजन वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मार्ग में उसकी मौत हो गई। चर्चा है कि दिल्ली के सर गंगाराम हाॅस्पिटल में जिस डाॅक्टर ने वसीम की ब्रेन सर्जरी की थी वह जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों को इस मामले की भनक लगने पर उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी सघन जांच-पड़ताल शुरू की।मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिवार के सभी 8 सदस्यों को होम क्वारंटाइन करने के बाद मकान को पूरी तरह सील कर दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। देर रात युवक की मौत होने के बाद उसका रात ही परिजनों द्वारा दफन कर दिया गया।