बाजार क्षेत्र में जलभराव से बढ़ी मुश्किलें
हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा कूड़े की समस्या का समाधान तो हुआ ही नहीं वहीं दूसरी ओर अब बाजार क्षेत्र में गड्ढों में बारिश का पानी भरने से दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगल पड़ाव पुरानी सब्जी मंडी स्थित शिवाजी पार्क में बारिश का पानी भरने के चलते कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। उनका कहना था कि पानी में होकर ग्राहक कैसे आएगा। इससे उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस क्षेत्र से गुजरने वाले स्कूटर, मोटर साइकिल से उछलने वाले पानी से उनकी दुकान का सामान भी खराब हो रहा है। जबकि जिलाधिकारी विनोद कमार सुमन ने शहर में नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों के गड्ढों को भरने के आदेश दे दिए हैं लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कई जगह व्यापारी परेशान चल रहे हैं।