पीएम आग्रहों पर तत्परता से काम करें कार्यकर्ताः भगत
देहरादून(उद संवाददाता)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पार्टीजनों को कोरोना महामारी से निबटने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किए गए पांच आग्रहों पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आग्रहों के पीछे अंत्योदय की भावना छिपी है, ताकि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को इस संकट के समय किसी प्रकार की दिक्कत से न जूझना पड़े। प्रधानमंत्री ने गरीबों को राशन के लिए सेवा अभियान चलाने, बीमारी से बचने के लिए खुद फेस कवर रखने और पांच से सात लोगों को मास्क बनवाकर वितरित करने को कहा है। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों को धन्यवाद देने तथा अन्य लोगों को भी ऐसा करने को प्रेरित करने की बात भी प्रधानमंत्री ने कही। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा तैयार आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी लोगों तक पहुंचाने, प्रधानमंत्री केयर्स फंड में खुद भी सहयोग करने के साथ ही अन्य को भी प्रेरित करने का भी आग्रह किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय के अनुसार प्रधानमंत्री के इन आग्रहों के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कार्यकर्ताओं से तत्परता से जुटने को कहा है। उधर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को प्रधानमंत्री के आग्रहों का अनुशासन और शारीरिक दूरी के नियम को ध्यान में रखकर पालन करने के निर्देश दिए हैं।