महिलाओं को जागरूक करने में जुटी रीता गहतोड़ी
लोगों को जागरूक कर पीएम राहत कोष में करा रही सहयोग
चम्पावत। कोरोना वायरस की महामारी और लाॅकडाउन के चलते महिला सशक्तिकरण की ब्रांड अम्बेसडर व समाजसेवी रीता गहतोड़ी ने लोहाघाट में लोगों को जागरूक कर उन्हे घर पर ही रहने की अपील कर रही है। यही नही उनके द्वारा आम जनता से पीएम राहत कोष में धनराशि जमा करने की भी मुहिम छेड़ रखी है। इस दौरान रीता ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर में रहने की भी नसीहत दी जा रही है। रीता हाथ में पोस्टर पकड़े एकला चलो के सिद्धांत पर नगर के लोगों से दूरी बनाकर मिल रही है। इस दौरान उनके द्वारा लोगों को कोरोना के खिलाफ अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है। रीता ने कहा कि हम लोग जागरूक रहकर हो कोरोना को मात दे सकते हैं। उन्होंने बाजार में आये लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करने को कहा। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश इस वक्त कोरोना की महामारी की चपेट में है। सभी लोगों को चाहिए कि वह अपनी-अपनी पाकेट मनी से कुछ धनराशि को पीएम राहत कोष में अवश्य डालें। इसके लिए उन्होंने पोस्टर से उन्हें नंबर भी दिया। तमाम लोगों ने रीता की इस पहल का स्वागत किया। समाजसेवी रीता की अपील से क्षेत्र की कई महिलाओं द्वारा पीएम राहत कोष में धनराशि भेजी गई जो काफी सराहनीय प्रयास है।