राशन वितरण की अनियमितताओं की जांच होःशिल्पी

0

गदरपुर/दिल्ली(उद संवाददाता)। कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोरा ने जारी बयान में कहा कि ऊधम सिंह नगर जिले में प्रशासन द्वारा गरीब जनता को जो राशन बांटा जा रहा है उनमें राशन के मूल्य, गुणवत्ता व राशन बांटने की मात्रा को लेकर जो अनियमितताएं सामने आ रही हैं उसकी सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। शिल्पी अरोरा ने कहा इस वक्त जब पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से एकजुट होकर लड़ रहा है, वहीं सरकार द्वारा जो राशन गरीब व असहाय लोगों को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को सौंपा जा रहा है उसमें भी कुछ लोगो द्वारा अपने निजी स्वार्थ को लेकर राशन के पैकेट की गुणवत्ता व मात्रा के साथ खिलवाड़ करने के साथ साथ सरकार को एक मोटी रकम का चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से राशन खरीद की निष्पक्ष जांच कराने की मांग दोहराते हुए दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता पर जोर दिया। शिल्पी अरोरा ने कहा कोरोना महामारी के संकट के चलते पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी एवं सफाई कर्मियों के अलावा जो मीडियाकर्मी निडरता से लगातार अपनी जान हाथ मे लेकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहें राज्य सरकार को उनके विषय मे भी सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार राज्य के स्वास्थ्यकर्मी व प्रशासनिक अधिकारियों के बीमे किये गए हैं उसी प्रकार मीडियाकर्मियों के भी बीमे कराए जाने चाहिए और उनके लिए भी एक राहत पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा सरकार को संकट की घड़ी में कार्य कर रहे पत्रकारों के परिवारों  की सुरक्षा का दायित्व भी सरकार  का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.