कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगीः डीएम

वीडियो कान्फ्रेंस पर डीएम ने दिये दिशा निर्देश, कहा- सरकार के निर्देशांे का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें,पुलिस, राजस्व व मेडिकल टीम आपसी समन्वय से करें कार्य

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार देर सांय जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने एसडीएम, स्वास्थ विभाग एवं सम्बन्धित सीओ के साथ वीडियो कान्फे्रंस की। उन्होने तहसीलो में व्यवस्थाओ की जानकारी लेते हुये मेडिकल, पुलिस एवं राजस्व टीम को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने और कोई भी आवश्यकता पडने पर जनपद मुख्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर-05944-250250 पर अवगत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियांे को कोरोना संक्रमण की रोक-थाम हेतु तहसील स्तर पर किये गये प्रबन्धांे की नियमित माॅनिटरिंग करने को कहा। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट में आपसी समन्वय व बेहतर कम्यूनिकेशन होना बहुत आवश्यक है। इस लिये तहसील स्तर पर पुलिस, राजस्व व मेडिकल टीम आपस मे बेहतर समन्वय रखे। उन्होने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशो के अनुसार कार्य करें व निर्देशांे का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि हालात के अनुसार आदेश परिर्वतन होते रहेगें। जिसका हमे धैर्य के साथ अनुपालन करना होगा। उन्होने कहा कि अभी भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है जिन्हे आपको अपने स्तर से आपसी तालमेल व सूझ-बूझ के साथ हल करना होगा। उन्होंने तहसील स्तर पर एसओजी गठित करने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो के दिये। उन्हांेने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्टð को व्हाट्सप ग्रुप बनाने व सभी डाक्टरांे को व्हाट्सप गु्रप से जोडने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ से सम्बन्धित किसी भी क्षेत्र में कोई भी परेशानी आती है तो व्हाट्सप के माध्यम से सीएमओ को अवगत करायें। उन्होंने सीएमओ को तहसीलो में पीपी किट, मास्क एवं थर्मामीटर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ कर्मियांे को कोरोना संक्रमित व्यक्तिआंे के इलाज के दौरान विशेष रूप से सावधानी बरतने को कहा। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने स्टाफ के साथ प्रतिदिन ब्रीफिंग करने को कहा ताकि कोई भी समस्या का तत्काल समाधान किया जा सकें। उन्होने कहा कि किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा गलती ना हो इसके लिये सजग रहे। उन्होने कोविड-19 के नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी को समय-समय पर कोरोना कार्याें का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा लाॅक डाउन की अवधि में सभी के घरांे तक आवश्यक वस्तुआंे की सप्लाई करायी जाय। आवश्यक वस्तुआंे की सप्लाई के समय कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये समाजिक दूरी का अवश्य ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने सभी के साथ कोरोना संक्रमण नियंत्रण सम्बन्धित व्यवस्थाओं के साथ ही कोरंटाइन व स्वास्थ से सम्बन्धित अन्य विषयो पर चर्चा कर सुझाव लिये। उन्होने कहा सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों मे लाॅक डाउन का पालन कराते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराये। उन्होने निर्देश देते हुये कहा नगर निगम, नगर पालिकाओ व नगर पंचायतो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के वार्डाे को सेनिटाइजेशन किया जा रहा है इस कार्य को निरन्तर कराते हुये इसकी भी समय-समय पर माॅनेटरिगं की जाय। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, कोविड-19 के नोडल अधिकारी हरीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 शैलजा भट्टð, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमएस रखोलिया, एसीएमओ डा0 उदय प्रताप सिंह, प्रशिक्षु आइएएस विशाल मिश्रा, एसडीएम मुक्ता मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.