मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक से मारपीट,चार पर मुकदमा
गदरपुर(उद संवाददाता)। मानसिक रूप से कमजोर युवक ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की मुर्गी पर हाथ साफ कर लिया। आरोप है कि उसने एकांत में ले जाकर मुर्गी के साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी जिस पर महतोष चैकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए। पुलिस ने मामले की जांच के उपरांत आरोपी युवक सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 2 बजे ग्राम महतोष निवासी एक व्यक्ति के घर के पास में रहने वाले मानसिक रूप से कमजोर युवक ने उसके मुर्गी घर से एक मुर्गी को चोरी कर लिया। कुछ युवकों ने शाहरुख को मुर्गी चुरा कर ले जाते हुए देखा और मुर्गी के मालिक को इसके बारे में जानकारी दी और उसकी तलाश शुरू कर दी काफी देर तलाश करने के बाद युवक एक एकांत जगह में मुर्गी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दिया। युवक पर मुर्गी के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और जमकर पिटाई करने के बाद बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर महतोष पुलिस चैकी से दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को हिरासत में लिया और थाने ले आए, जहां उसकी एक बार जमकर पिटाई की गई। बताया जाता है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक पर पूर्व में भी एक बकरी को गायब करने का आरोप लग चुका है। युवक द्वारा मुर्गी के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए बनाया गया वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें कई लोग युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आए और जब उसके परिजन बीच बचाव के लिए आए तो लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की गई। वीडियो में दर्जनों लोगों का जमावड़ा भी लगा दिख रहा है। तमाम लोग घरों से बाहर निकलकर तमाशबीन बने हुए दिखाई दिए। यहां बता दें कि सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए घरों से बाहर ना निकलने के लिए निर्देशित किया गया है परंतु लोग अब भी मानने को तैयार नही है, जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वायरल हुए वीडियो की जानकारी और युवक और उसके परिजनों के साथ मारपीट किए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 लोगों को भी हिरासत में लिया। सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले में पुरानी रंजिश का मामला भी सामने आ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि पूरे मामले को बेवजह तूल देकर मानसिक रूप से कमजोर युवक को फंसाया गया है। वहीं, कुछ लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बिना मामले की जांच पड़ताल कर एक पक्ष के कहने पर युवक के साथ जमकर मारपीट भी की है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जांच के उपरांत आरोपी युवक एवं मारपीट करने वाले 3 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।