लाॅकडाउन में प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
हल्द्वानी। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से लाॅकडाउन में सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं और लोगों को समझा रहे हैं कि अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है। मास्क लगाकर चलने की अपील की जा रही है। यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा और सीपीयू इंचार्ज हरकेश सिंह ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के बारे में जानकारी दी। कैलाश सिंह नेगी, चंदन सिंह, हितेश वर्मा, मेडिकल चैकी इंचार्ज, होमगार्ड एवं यातायात पुलिस ड्यूटी पर तैनात दिखे। वहीं बनभूलपुरा थाना पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने किदवईनरग, लाइन नंबर 7, लाइन नंबर 8,14, 18, जवाहर नगर के पंाच मौलाना के परिवार समेत इंदिरानगर, मलिक का बगीचा, नई बस्ती के 34 लोगों को बस से ले जाकर विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन किया। क्वारंटाइन किए गए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी हैं।