नगर पालिका ने गरीबों की मदद के लिए उठाया बीड़ा

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने किया राशन किट वितरण का शुभारंभ

0

गदरपुर(उ द संवाददाता)। लाॅक डाउन के चलते असहायों व गरीबों में रोटी संकट पैदा हो गया है, जिस को ध्यान में रखकर नगर पालिका प्रशासन ने असहाय एवं गरीबों की मदद का बीड़ा उठाया है। पालिका प्रशासन ने एक हजार राशन किटें बनाई हैं, जिनको नगर पालिका सीमा के अंतर्गत रहने वाले असा एवं निर्धन वर्ग के परिवारों को वितरित किया जाएगा गत रविवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा असहाय एवं निर्धन वर्ग को वितरित किए जाने वाले इस राशन किट के कार्य का शुभारंभ किया गया। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पालिकाध्यक्ष गुलाम गोस एवं अधिशासी अधिकारी हरचरण सिंह का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस घड़ी में पालिका प्रशासन ने अपने दायित्व का बखूबी पालन किया है और असहाय और गरीबों की मदद करने के लिए आगे बढ़कर मानवता की मिसाल कायम की है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा पालिका के विभिन्न भागों में वार्ड वासियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं सैनिटाइजिंग एवं सफाई के कार्यों की भी सराहना की की सराहना की। उन्होंने पालिका प्रशासन के कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, अधिकारी अधिकारी हरि चरण सिंह, सभासद अमरजीत सिंह, रोहित कुमार सुदामा, परमजीत सिंह पम्मा सतीश कुमार मिîक्का, बृजेश चैधरी, केपीएस एनवायरोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रेम नारायण मिश्रा, राजेश गुम्बर, राजीव पपनेजा, तारिक उल्ला खान, जुल्फेकार अली, युगल किशोर गुप्ता सीताराम सिंह नारायण दत्त तिवारी, जयपाल शर्मा, अल्ताफ हुसैन, विजेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.