आतिशबाजी में आग की भेंट चढ़ी झोपड़ी

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। बीती रात्रि काशीपुर में हुई आतिशबाजी के कारण जसपुरखुर्द में एक झोपड़ी में आग लग गई। अग्निकांड में हजारों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी की तरह की जान माल की हानि नही हुई। दरअसल काशीपुर के वार्ड नम्बर 3 जसपुर खुर्द में बुजुर्ग महिला मंगुरी देवी का परिवार एक झोपड़ी में रहता है। मंगुरी के पुत्र अमर सिंह व राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व लीला सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। बीती रात्रि हो रही आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा उनकी झोपड़ी पर आ गिरा। देखते ही देखते झोपड़ी में आग लग गई । इस दौरान घर के सभी लोग झोपड़ी के बाहर दूसरी जगह सो रहे थे। एकाएक झोपड़ी में लगी आग को देख पूरा परिवार अचंभित रह गया। चीख पुकार के बाद मदद को आये आस पास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया , मंगुरी देवी ने बताया कि इस दौरान लगभग 50 हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। उधर आज सुबह क्षेत्र के लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है। इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.