घर में सो रहे अधेड़ को गोली से उड़ाया

0

देहरादून(उद संवाददाता)। कोतवाली क्षेत्र के जुडली आदूवाला में एक अधेड़ व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात के समय पत्नी भी बगल वाली चारपाई में सो रही थी और उसे गोली चलने की आवाज तक नहीं आई। घर पर पति-पत्नी अकेले ही रहते थे। वहीं, फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर मौके से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बयानों के आधार पर गुत्थी कुछ उलझ गई है। जिससे सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विकासनगर कोतवाली प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि जुडली में 50 वर्षीय जनक रात को घर में सोया था। जनक की पत्नी के मुताबिक सुबह साढ़े चार बजे के करीब पति को जगाने लगीं तो खून बहता देखकर उनकी चीख निकल गई। हिलाने पर भी जनक के कोई जवाब न देने पर पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मौत की सूचना पर हरबर्टपुर चैकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि मौके पर पहुंचे। मृतक जनक के सिर पर गोली लगने का निशान था, जिससे काफी खून बह रहा था। पुलिस ने जब जनक की पत्नी चेतन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने पति के बगल की चारपाई पर सोई हुई थीं, मगर गोली किसने मारी, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस के मुताबिक मृतक के बच्चे नहीं हैं। वह पत्नी के साथ अकेले ही रहता थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अक्सर दंपती के बीच झगड़ा होता था। जनक खेतीबाड़ी और बकरी पालन करके घर का खर्च चलाता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.