डीसीबी ने सीएम राहत कोष में दिये 11.65 लाख
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस की रोकथाम और इस आपातकाल स्थिति से उबरने के लिए उधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11.65 लाख की मदद दी है। इसमें बैंक का अंशदान 8.50 लाख और बैंक अधिकारियों कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की 3.15लाख की धनराशि शामिल है। कोरोना के कहर को देखते हुए आज सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्र की संस्थायें मदद के लिए खुलकर सामने आ रही हैं। कोरोना संक्रमण की आपात स्थिति से निपटने के लिए बनाये गये मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता देने का सिलसिला लगातार जजारी है। इसी क्रम में उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र मानस ने राहत कोष में कुल 11 लाख 65 हजार का योगदान दिया है। श्री मानस ने बताया कि राहत कोष में दी गयी इस धनराशि में बैंक का अंशदान 8 लाख 50 हजार रूपये हैं। जबकि शेष 3 लाख 15 हजार बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देकर जुटाया है। श्री मानस ने कहा कि बैंक आपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री के साथ खड़ा है और अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक के खाताधारकों को लगातार सेवायें प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर बैंक के सचिव/ महाप्रबंधाक मनोहर सिंह भण्डारी ने आपदा की इस घड़ी में बढ़चढ़कर राष्ट्रहित में सहयोग प्रदान करने की अपील की।