बागेश्वर में दो महिलाओं की जलकर मौत

वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

0

बागेश्वर(उद सहयोगी)। बागेश्वर जनपद में गत सायं जंगल में लगी आग का दो महिलाएं शिकार हो गई। इस घटना से जनपद के नव महकमे में हड़कंप मच गया है। दो महिलाओं की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया जबकि वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश जाहिर किया। मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कपकोट तहसील के ग्राम चचई निवासी कुछ महिलायें ग्राम पुड़कुनी के जंगल में घास लेने गई थी। बताया जा रहा है कि गांव की तीन महिलाओं में नंदी देवी पत्नी मदन राम, इंदिरा देवी पत्नी तारा राम और एक अन्य महिला में घास लेने गई थी। इस बीच जंगल में पीरूल में लगी आग उनकी ओर बढ़ने लगी। अचानक जंगल में आग लगने से तीनों महिलाएं वहां फंस गई और आग की चपेट में आने से झुलस गई। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला भी झुलस गई है। जिसका इलाज चल रहा है। जगल में लगी आग से जलकर हुई दो महिलाओं की मौत के से गांव के लोगों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती नहीं होने पर कई सवाल खड़े किए हैं। घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण ने कहा कि जंगल में शाम से ही आग लगी थी लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। घटना का पता लगने के बाद गांव के लोग जंगल में पहुंच गए। अंधेरा होने के कारण बचाव के काम में बाधा पहुंच रही है। पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने डीएम को भी घटना की जानकारी दे दी है। जंगल की आग में महिलाओं की मौत से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। कपकोट के एडीएम प्रमोद कुमार के अनुसार घटना की जांच की जायेगी। एसडीआरएफ, पुलिस की टीम मौके को भेज दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.