डा. सिन्हा की मनमानी से लोगों में आक्रोश, तबादले की मांग
काशीपुर(उद संवाददाता)। चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ पीके सिन्हा के तबादले की मांग को लेकर यहां लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि सर्जन डाॅक्टर पीके सिन्हा पिछले कई वर्षों से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में जमे हुए हैं । बीच में इनका तबादला पर्वतीय इलाके में हो गया था लेकिन कम समय में जोड़ तोड़ कर वापस इन्होंने ट्रांसफर काशीपुर करा लिया। डाॅ सिन्हा पर आरोप है कि वह नियम कायदों को दरकिनार कर अपने आवास पर रोगियों से उपचार के बदले मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं। आरोप है कि उन्हें सीएमएस का चार्ज दिए जाने के बाद राजकीय चिकित्सालय की हालत और बद से बदतर हो गई है। कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण से बचाव को लेकर जहां एक ओर लोगों की निगाहें अस्पतालों पर टिकी है वही सरकारी अस्पताल में रोगियों की सेवा के बजाय उपचार के नाम पर उनका आर्थिक दोहन किया जा रहा है। आरोप है कि आॅपरेशन के तमाम साजो सामान सर्जिकल आइटम दवाइयां आदि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने के बावजूद यहां आॅपरेशन का सौदा किया जाता है।