महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने जरूरतमंदों को बांटा 400 पैकेट राशन

0

पन्तनगर(उद संवाददाता)। कोरोना के खिलाफ जंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा लालपुर ट्रैक्टर यूनिट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कृषि फार्म में रहने वाले श्रमिकों और मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की। विधायक शुक्ला ने कहा कि कोरोना से किच्छा विधानसभा का बचाव ही उनका उद्देश्य है, इसी के निमित्त उन्होंने समस्त विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, गली, मोहल्ले तक पहुंचकर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराने की मुहिम चलाई है, जिसके तहत पंतनगर के विभिन्न ब्लाॅकों, बस्तियों में कल छिड़काव हुआ है और आज भी पंतनगर में छिड़काव जारी है हर घर तक इस महामारी से बचाव के लिए दवा का छिड़काव कराना है जिससे लोगों के अंदर व्याप्त भय को समाप्त हो सके।  काॅरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आज महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर यूनिट लालपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला के साथ कंपनी के वाहनों से पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के फार्म हाउस परिसर में रहने वाले 400 श्रमिकों और मजदूरों में खाद्य सामग्री वितरित की। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पंतनगर क्षेत्र के श्रमिक ब्लाॅकों  व मजदूर बस्तियों में रह रहे गरीब मजदूरो को लाॅक डाउन में हो रही राशन की समस्याओं के समाधान के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के साथ मिलकर पंतनगर क्षेत्र के सभी मजदूर बस्तियों सीआरसी काॅलोनी, चकफेरी काॅलोनी, ओ ब्लाॅक, एन ब्लाॅक, इंदिरा काॅलोनी, मस्जिद काॅलोनी, सीआरसी चकफेरी, आर ब्लाॅक, एस ब्लाॅक, नगला, पोल्ट्री काॅलोनी, हेडील काॅलोनी, पाकेनाल काॅलोनी, बेनी, डी ब्लाॅक क्षेत्र के लगभग 400 जरूरतमंद परिवारों को महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के सहयोग से राशन उपलब्ध कराया गया है। राशन वितरण के दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने सभी से लाॅक डाउन का पालन करने, आपस में सोशल डिस्टेंस रखने का निवेदन किया। इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मैनेजर रंजीत सिंह, राजेश तिवारी, अक्षय अरोरा, मयंक तिवारी, सचिन शुक्ला, धर्म सिंह यादव, मोनू गुप्ता,रामा यादव, महेंद्र कुमार बाल्मीकि, खड़क बहादुर सिंह, मोहम्मद अजीज, कृष्ण गोस्वामी, दयाराम, विदेशी प्रसाद, त्रिलोकी शंकर मिश्रा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.