संक्रमित जमातियों से डेढ़ लाख लोग खतरे में
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। हल्द्वानी में 5 जमातियों के कोरोना पाजीटिव मिलने से दहशत फैल गई है। बताते चलें कि दूसरे राज्यों से आकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में संक्रमित जमाती ठहरे हुए थे। संक्रमित जमातियों से डेढ़ लाख लोग खतरे में आ गए हैं। हल्द्वानी में करीब एक माह से ठहरी जमात के कोरोना संक्रमित पाए गए पांच लोगों ने क्षेत्र की बड़ी आबादी को खतरे में डाल दिया है। शहर में बढ़ रहे खौफ और खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अधिक अलर्ट होकर सुरक्षा इंतजाम शुरू कर दिए हैं। बनभूलपुरा वार्ड घनी आबादी वाला क्षेत्र है। करीब 5.05 वर्ग किलोमीटर के दायरे वाले इस इलाके में धार आपस में काफी सटे हैं। यहां कई मकानों में एक साथ कई परिवार रहते हैं। लाइन नंबर एक से लेकर 17, आजाद नगर, राजपुरा, उजालानगर, इंदिरानगर आदि इलाके भी इससे जुड़े हैं। इस क्षेत्र में करीब अलग-अलग क्षेत्र में जमाती ठहरे थे। दूसरे राज्यों से आए ये लोग लाकडाउन के चलते यहां फंस गए। वहीं निजामुद्दीन मरकज में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बादे खोजबीन शुरू हुई तो यहां मिले 63 जमाती क्वारंटाइन कर दिए गए। एक माह से हल्द्वानी में रह रहे जमातियों में कोरोना पाजीटिव आने से शहर में कम्युनिटी ट्रांसफर का खतरा काफी बढ़ चुका है। एसएसपी सुनील मीणा का कहना है कि पुलिस प्रशासन रेड अलर्ट है। जिले में रह रहे छह जमातों के 77 लोगों को क्वारं टाइन कर दिया गया है। सीमा पूरी तरह सील है। बाहरी राज्यों से किसी को आने की छूट नहीं है। बन भूलपुरा की ड्रोन से निगरानी हो रही है।