देवभूमि व्यापार मण्डल में घमासान, महामंत्री विजय फुटेला का इस्तीफा
राशन के पैकट अधिक मूल्य पर देने का आरोप
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन के दौरान कथित रूप से राशन की दरों को लेकर देवभूमि व्यापार मण्डल में घमासान मच गया है। आपसी खींचतान के चलते देवभूमि व्यापार मण्डल के महामंत्री विजय फुटेला ने इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि वह संगठन के ही एक पदाधिकारी से नाराज हैं। बता दें लाॅकडाउन के दौरान इन दिनों प्रशासन और व्यापार मण्डल के सहयोग से जरूरतमंदों तक राशन वितरित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रशासन के माध्यम से वितरित किये जा रहे राशन के पैकेटों के रेट को लेकर देवभूमि व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के बीच कहासुनी हो गयी। जिसके बाद देवभूमि व्यापार मण्डल के महामंत्री विजय फुटेला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दूरभाष पर फुटेला ने कहा कि एक व्यापारी नेता ने 20000 राशन के पैकेट का जो रेट प्रशासन को दिया था वह बाजार दरों से अधिक है। उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना के कहर के चलते संकट से जूझ रहा है। ऐसे समय में मुनाफे के बजाय सहयोग और सेवा की भावना जरूरी है। फिलहाल कोरोना के संकट के बीच देवभूमि व्यापार के महामंत्री का इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है।