अफवाह पर पुलिस ने छाना गौलापार का जंगल

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। कोरोना को लेकर अफवाहों का दौर खत्म नहीं हो रहा है। ऐसी ही एक अफवाह ने आज पुलिस प्रशासन की परेड करा दी। जंगल में एक दर्जन संदिग्धों के बैठे होने और आने-जाने वाले लोगों पर थूकने की शिकायत से पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। पुलिस के साथ ही प्रशासन व खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने जंगल में कांबिंग शुरू कर दी। गौलापार के कालीचैड़ मंदिर गेट के पास रहने वाली महिलाएं शनिवार सुबह समीप के जंगल में घास काटने गईं थी। इसी दौरान एक महिला को संदिग्ध व्यक्ति जंगल में बैठा दिखा। महिला ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जंगल में संदिग्ध के बैठे होने की सूचना फैलने के साथ ही अफवाह से लोगों की संख्या बढ़ती चली गई। पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना देने वाले ने कहा कि कालीचैड़ मंदिर से सटे जंगल में 10 से 12 संदिग्ध लोग बैठे हैं और वह लोगों पर थूक रहे हैं। करीब साढ़े 10 बजे पहुंची इस शिकायत से आला अफसरों में तक खलबली मच गयी। तत्काल पुलिस, प्रशासन व खुफिया एजेंसियों के जवानों की टीम गठित कर जंगल में कांबिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद जंगल में बैठा विक्षिप्त पुलिस को मिल गया। साथ ही वह महिला भी मिल गयी, जिसने विक्षिप्त को देखा था। महिला ने केवल एक की व्यक्ति को देखने की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष काठगोदाम नंदन सिंह रावत ने बताया कि पुलिस को झूठी खबर देकर सनसनी फैलाने वाले का पता लगाया जा रहा है। उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.