राशन वितरण में अनियमितता पर सस्ता गल्ला विक्रेता निलंबित

0

गदरपुर। राशन वितरण के दौरान अनियमितताएं बरतने वाले सस्ता गल्ला विक्रेता के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या के निर्देश पर सस्ता गल्ला विक्रेता मसीत की दुकान को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को ग्राम पंचायत मसीत में सस्ता गल्ला विक्रेता नबी जान द्वारा कार्ड धारकों को राशन का वितरण किया जा रहा था और तमाम अनियमितताएं बरती जा रही थी। राशन वितरण में की जा रही है अनियमितता को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान हुसैन एवं ग्रामीणों द्वारा सस्ता गल्ला विक्रेता नबी जान द्वारा बरती जा रही अनियमितता की उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई को सूचना दी गई, जिनके निर्देश पर तहसीलदार भुवन चंद द्वारा सस्ता गल्ला विक्रेता नवी जान की दुकान का औचक निरीक्षण कर रजिस्टर की जांच पड़ताल की और राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण में अनियमितताएं बरतने का मामला सही पाया गया।  तहसीलदार भुवन चंद्र द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी एपी बाजपेई को अवगत कराया गया जिन की संस्तुति पर जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य द्वारा सस्ता गल्ला विक्रेता नबी जान की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अग्रिम आदेशों तक सस्ता गल्ला की दुकान को सस्ता गल्ला विक्रेता सरोवर नगर से अटैच किया गया है। सस्ता गल्ला विक्रेता मसीत की दुकान निलंबित होने पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.