रूद्रपुर में जमातियों को पकड़ने वाली टीम को बीस हजार का ईनाम

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। बीते दिनों रूद्रपुर रेलवे स्टेशन पर जमात से पैदल लौट रहे मुस्लिम समाज के 13 लोगों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को डीजी लाॅ एंड आॅर्डर अशोक कुमार ने 20 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। बता दें बीते दिनों रामपुर से रेलवे पटरी पर चोरी छिपे हल्द्वानी को लौट रहे 13 जमातियों को रूद्रपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और पुलिस टीम की सतर्कता से एएसपी देवेन्द्र पिंचा के नेतृत्व में पकड़ लिया गया गया था। जमात में शामिल होकर से जमाती पैदल हल्द्वानी में अपने घरों को लौट रहे थे। इन सभी को पंतनगर में क्वारंटीन के लिए भेजा गया है। चिकित्सकीय जांच के बाद इनमें से तीन जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। जिससे जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। लेकिन राहत की बात यह है कि इन्हें रूद्रपुर में ही रोके जाने से हल्द्वानी में एक बड़ी आबादी पर कोरोना संक्रमित होने का खतरा टल गया। हल्द्वानी जा रहे ये जमाती अगर पुलिस की नजर से बच जाते तो हल्द्वानी की कई मुस्लिम बस्तियों में बड़ा संकट खड़ा हो सकता था। फिलहाल एहतियात के तौर पर इन्हें पकड़ने वाली टीम को भी क्वारंटीन करने की तैयारी है। उधर डीजी लाॅ एण्ड आॅर्डर अशोक कुमार ने जमातियों को रूद्रपुर में पकड़ने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता से हल्द्वानी घनी आबादी पर एक बड़ा संकट टल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.