अब 8 से एक बजे तक खुलेंगे बैंक

0

रूद्रपुर(उदर संवाददाता)। लाॅकडाउन अवधि में बैंकों के लिए शासन ने नई गाईड लाईन जारी कर दी है। इसके अंतर्गत अब कैंक रोजाना प्रातः 8 बजे से 1बजे तक खुलेंगे। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में स्थित बैंकों को खुला रखने हेतु आशिंक संशोधन किया गया है। अब 3 अप्रैल से सभी बैंक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक ग्राहकों से लेन देन के लिए खुले रहेंगे। 1 से 4 बबजे तक बैंक अपने आंतरिक मिलान एवं अन्य सम्बंधित कार्य कर सकेंगे। इसके अलावा सभी एटीएम भी प्रातः 8 बजजे से 1 बजे तक स ंचालित होंगे। सभी प ोस्ट आॅफिस बैंक भी उक्त अवधि में अपने पोस्टमैन पोस्ट आफिस के माध्यम से बैंक के ग्राहकों का भुगतान कर सकेंगे। बैंक से जुड़े कर्मचारियों को अपने विभागीय पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा जिसके आधार पर उन्हें घर से कार्यरत बैंक तक दोपहिया या चारपहिया वाहन से आवागमन की अनुपमति मिलेगी। बैंक मित्र आवागमन के लिए लीड बैंक अधिकारी को अधिकृत किया गया है जो बैंक मित्र के कार्य स्थान से सम्बंधित बैंक तक आवागमन हेतु पास जारी करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक प्रधानमंत्री जन धान खाता धारकों को उनके खाता संख्या के अंतिम अंक के अनुसार भ्भुगतान होगा। जिसके तहत 0 या 1 के लिए 3 अप्रैल 2 या 3 के लिए 4 अप्रैल 4 या 5 के लिए 7 अप्रैल, 06 या 07 के लिए 8 अप्रैल 08 या 09 के लिए 9 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है। इसके साथ हही जिलाधिकारी ने सभी बैंकों से अपने एटीएम सेंटरों में सेनेटाईजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने को कहा है। एटीएम सेंटरों पर मौजूद गार्ड एटीएम मशीन का उपयोग करने से पूर्व उपयोगकर्ता के हाथों को अच्छी तरह सेनेटाईज करवायेंगे। बैंक में जहां कही ं भी ग्राहक का अंगूठा लगाया जाना अनिवार्य हो ऐसे मामलों में अंगूठा लगाने से पहले व बाद में उपकरण को अनिवार्य रूप से सेनेटाईटाइज किया जायेगा। और सरकारी एडवाईजरी के अनुरूप सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन कराना होगा। बैंक के प्रवेश द्वार पर भी सेनेटाईजकर की व्यवस्था करनी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.