सिख संगठन जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहा है भोजन
गदरपुर(उद संवाददाता)। कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान निर्धन एवं असहाय वर्ग के लोगों को भोजन की व्यवस्था कराने के लिए सिख संगठन उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की गदरपुर शाखा द्वारा प्रतिदिन 200 से 300 लोगों के लिए पकाए हुए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। सिख संगठन उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की जनपद उधम सिंह नगर शाखा के जिला महामंत्री सरदार सलविंदर सिंह कलसी ने बताया कि संगठन द्वारा कोरोनावायरस महामारी के चलते कामकाज बंद होने के कारण निर्धन एवं असहाय वर्ग के लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है निकटवर्ती ग्राम बरखेड़ा स्थित गुरुद्वारा भवन से पके हुए भोजन को पैक करके जरूरतमंदों को वितरित किया जाता है उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री का वितरण होम डिलीवरी की व्यवस्था के अनुसार किया जाता है और फोन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन की उपलब्धता कराई जाती है उन्होंने बताया कि संगठन उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की गदरपुर शाखा द्वारा क्षेत्र के आसपास सीमावर्ती क्षेत्रें के ग्रामीण इलाकों में भी निर्धन एवं असहाय वर्ग के लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था 14 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र संगठन उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध करता है कि कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए अपने आप को सुरक्षित रखें और घरों में रहें अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले और अगर किसी को इस दौरान खाद्यान्न आदि की दिक्कत होती है तो सिख संगठन उस परिवार की हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर है। इस दौरान सरदार दीदार सिंह, अवतार सिंह, रेड रोज कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक सरदार सिंह धालीवाल, कानपुर पश्चिम के पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह, अमरीक सिंह, मनजीत सिंह, जयदीप सिंह, प्रथपाल सिंह, सिमरन सिंह, पारस सिंह, अमन सिंह, अमृत सिंह, विक्रम सिंह एवं संप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।