कोरोना वायरस के 48 संदिग्ध पंतनगर में क्वांरटीन

0

पंतनगर(उद संवाददाता)। विवि के महिला छात्रवास मंदाकिनी भवन में दिल्ली व हरियाणा से पहुंचे पुरूषों, महिलाओं व बच्चों सहित 48 लोगों को क्वांरटीन किया गया है। यह सभी लोग पर्वतीय अंचलों के बताए जा रहे हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा ऊधमसिंह नगर से सटी सीमा से लाया गया है। जहां से यह लोग पर्वतीय क्षेत्रें में अपने-अपने घरों को जा रहे थे। जिला प्रशासन ने पहले 38 लोगों का क्वांरटीन किया, जबकि दूसरी बार में 10 नेपाली नागरिकों को लाया गया है। जानकारी के अनुसार 38 लोगों में पिथौरागढ़, अल्मोडा, रानीखेत, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें पुरूष, महिलायें व बच्चें भी हैं। दूसरे 10 लोगों में सभी नेपाल के नागरिक हैं, जिन्हें भी क्वांरटीन किया गया है। क्वांरटीन किए गए लोगों को एक कमरे एक अथवा परिवार के दो से तीन लोगों को रखा गया है। जिला प्रशासन की ओर से यहां इनके लिए सौ गद्दे, सौ बेडशीट्स, सौ तकिए, सौ तौलिए, बाल्टी, मग, प्लेट व साबुन उपलब्ध कराए गए हैं। इनके खाने-पीने का प्रबंध विवि में खाद्य आपूर्ति ठेकेदार मे- मालाकोटी एंड एसोसिएट्स द्वारा किया जा रहा है। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार इन सभी कुल 14 दिनों के लिए क्वांरटीन किया गया है, जिनके फिट होने की स्थिति में उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
क्वांरटीन वार्ड के विरोध में उठने लगे स्वर
पंतनगर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन द्वारा पहले ध्यानपाल सिंह ऑडिटोरियम को चिन्हित किया गया था। बाद में महिला छात्रवास मंदाकिनी भवन को क्वांरटीन में तब्दील कर दिया गया। इसको लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ- रीता गोयल ने कुलपति को पत्र लिख कर विरोध प्रकट करते हुए कहा है, कि यह विवि कैंपस के लिए उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के क्वांरटीन वार्ड परिसर से दूर बनाए जाने चाहिए। इसके लिए हॉस्पीटल या अन्य किन्ही स्थानों को चिन्हित किया जाना चाहिए था। कहा कि मंदाकिनी भवन व ध्यानपाल सिंह ऑडिटोरियम के पास विवि कर्मियों के आवास बने हुए हैं। जिससे विवि में भी इस महामारी का खतरा बढ़ जाएगा, और यहां की आवासित जनता को नुकसान होगा। उन्होंने इसे तत्काल अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट किए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.