जमात से पैदल रूद्रपुर पहुंचे 13 लोग, पुलिस ने भेजा क्वारंटाईन सेंटर
रामपुर से रेलवे पटरी पर पैदल जा रहे थे हल्द्वानी, रूद्रपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने रोका, पुलिस में मचा हड़कम्प
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जमात में शामिल होकर रामपुर से रेलवे ट्रैक पर पैदल लौट रहे 13 लोगों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर क्वारंटाईन सेन्टर भेज दिया है। उनके रूद्रपुर पहुंचने से यहां हड़कम्प मच गया है। यह सभी लोग रामपुर से रेलवे पटरियों के सहारे पैदल-पैदल हल्द्वानी जा रहे थे। पुलिस ने सभी को कड़ी सुरक्षा में क्वारंटाईन सेंटर में भेज दिया है। पुलिस उनके जमात से लौटने के सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है। आज लगभग 13 लोग रेलवे पटरियों के सहारे पैदल-पैदल रूद्रपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये। उन्हें रेलवे पटरी पर आता देख रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। जमात से 13 लोगों के एक साथ पैदल लौटने की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर आनन फानन में एएसपी देवेन्द्र पिंचा, सीओ अमित कुमार, कोतवाल कैलाश चन्द भट्ट, एसआई होशियार सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी रेेलवे स्टेशन पहुुंच गये और उन लोगों से पूछताछ की तो पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वह रामपुर में जमात में शामिल हुए थे जहां से वह हल्द्वानी अपने घर जा रहे हैं। वाहन न मिलने के कारण वह रेलवे पटरियों के सहारे पैदल अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने जब उनसे अनुमति पत्र मांगा तो वह किसी भी प्रकार का अनुमति पत्र नहीं दिखा पाये। जमात से 13 लोगों के रूद्रपुर आने पर यहां पुलिस कर्मियों में भी हड़कम्प मच गया। क्योकि 2 दिन पूर्व ही दिल्ली के निजामुद्दीन में हजारों की संख्या में लोग जमात में एकत्र हुए थे जो देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी अलग-अलग हिस्सों से वहां पहुंचे थे। जमात के पश्चात जब उक्त लोग अपने घरों को रवाना हुए तो कई लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी थी लेकिन तब तक उक्त हजारों लोग देश के विभिन्न राज्यों में पहुंच गये थे। जिससे पूरे देश में हड़कम्प मचा हुआ है। अलग-अलग राज्यों की पुलिस अब निजामुद्दीन में शामिल हुए जमात के लोगो को ढूंढ रही है। ऐसे में रूद्रपुर में भी जमात से वापस लौट रहे लोग पहुंच गये हैं। जिससे हड़कम्प मचना स्वभाविक है। रामपुर से पैदल आये सभी लोगों की रेलवे स्टेशन पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच की गयी। इसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के मध्य 14 दिन के लिए क्वारंटाईन सेंटर भेज दिया जहां उनकी सभी प्रकार की मेडिकल जांच की जायेगी।
जमात से लौटे 13 लोगों पर होेगा मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जमात से पैदल लौट रहे 13 लोगों पर पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगी। आज 13 लोग रेलवे पटरियों के सहारे पैदल-पैदल हल्द्वानी जा रहे थे उन्हें जीआरपी की सूचना के बाद रूद्रपुर पुलिस ने पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की तो पता चला कि उक्त लोग रामपुर में एक जमात में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे हैं। पुलिस ने उन लोगों से अनुमति पत्र व अन्य आवश्यक कागजात मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा पाये। एएसपी देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि उक्त सभी लोगों ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने के साथ ही धारा 144 का उल्लंघन भी किया है। साथ ही अपनी पहचान छुपाकर उक्त लोगों ने दूसरे प्रदेश से उत्तराखण्ड में प्रवेश किया है। जिसके चलते उक्त लोगों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।