बाहर घूमने वालों पर होगा मुकदमा दर्जःएसएसपी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो भी घर से बाहर घूमता पाया गया उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। एसएसपी सिंह ने कहा कि द्रोण के जरिए फोटो ग्राफी करायी जा रही है और जो भी लोग घर से बाहर घूम रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा और लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहा है। जनपद के 17 थानों को निर्देश दे दिया गया है कि क्यूआरडी के माध्यम से भोजन वितरित किया जायेगा इसके साथ पुलिस प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बता सकता है। लेकिन कोई भी व्यक्ति बेवजह पुलिस को फोन न करे। एसएसपी ने कहा कि जो लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाईन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहरी क्षेत्रें के है और उनके घर जाने का कोई साधन नहीं है वह राधा स्वामी सत्संग भवन में रह सकते हैं जहां रहने और भोजन की व्यवस्था है।